अमलीपदर रामनवमी पर भव्य झांकी जय श्री राम से गुंजा गांव अमलीपदर

कॉन्फिडेंट न्यूज दिनांक 1/04/23 हेमराज यादव छत्तीसगढ़ गरियाबंद

रामनवमी के अवसर पर पूरा देश राम भक्ति में लीन हैं इसी तारतम्य में धर्म नगरी अमलीपदर नगर में भी सनातनियों ने भव्य शोभायात्रा निकाली।नगर सहित पूरे अंचल से सैकड़ों लोग जमा हुए। अमलीपदर श्री दुर्गा मंदिर में विराजमान  आराध्य प्रभु श्री राम  की पूजा अर्चना  महाआरती के पश्चात  विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था बसस्टैंड होते हुए नगर के मुख्य मार्ग से शोभायात्रा निकाली.ग्राम के गली मोहल्लों में भ्रमण करते हुए यात्रा आगे बढ़ी डीजे की धुन में नवयुवक थिरक रहे थे।बच्चे,बुजुर्ग,नवयुवक,महिलायें,गाँव के गणमान्य नागरिक सभी रामभक्ति में लीन थे। पूरा  थे,भगवा पताका फहराते हुए हुए जय श्री राम का नारे का उद्घोष किया का गया । समापन ,छोटे छोटे बच्चे प्रभु श्री राम,लक्ष्मण,सीता,हनुमान बने हुए थे।इस भव्य शोभायात्रा में सैंकड़ों रामभक्त शामिल हुए।
यही वह सनातनी शेर हैं जिन्होंने धर्म नगरी अमलीपदर में श्री राम नाम एवं भगवा रंग लहरा  दिये।

Advertisement

जिसमें श्री राम भक्त परिवार के सदस्य सौरभ सिन्हा (मोनू सिन्हा), तुषार मिश्रा, हिमांशु शर्मा, शेरा प्रधान, राहुल श्रीवास,उत्तम चक्रधारी, चेतन मेहर, निरमेश यादव आकाश मिश्रा, गणेश सिन्हा, कृष मरकाम, मुकेश मांझी, मनीराम मांझी, राहुल मांझी,अलेख नागेश, समस्त ग्राम वासी उपस्थित हुए।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद