गन्ने के खेत में बालेकी युसूफपुर एक किसान की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी



रिपोर्ट जिला प्रभारी जावेस अंसारी

भगवानपुर। आज सुबह उस समय सनसनी मच गई, जब एक किसान की गोली मारकर हत्या करने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और आला अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया।
बताया गया है कि मंगलवार की सुबह भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालेकि यूसुफपर गांव निवासी 22 वर्षीय विवेक अपने खेत में गन्ना छीलने के लिए गया था, कुछ ही देर बादवहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग की आवाज से आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने मौके पर आकर देखा, तो उनके होश उड़ गये ओर सूचना मृतक के परिजनों को दी, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। वही मामले से अधिकारियों को भी अवगत कराया गया। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। मामले की जांच चल रही है। इस दौरान सीओ मंगलौर पंकज गैरोला भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?