अंतर्राष्टीय बाजार मे लगभग तीस लाख रुपये की कीमत के दों हाथी के दांतो सहित कलियर पुलिस ने दबोचा एक तस्कर, दों मोके से फरार,



रिपोर्ट जिला प्रभारी जावेद अंसारी

पिरान कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने जब से थाने का चार्ज संभाला है तभी से थाना प्रभारी जहांगीर अली के नेतृत्व में कलियर थाना पुलिस यहां पर अपनी जड़े जमा चुके अपराधिक किस्म के लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने का काम कर रही है ऐसा ही एक मामला कलियर थाना पुलिस ने कर दिखाया है एक हाथी के दांतो के स्मगलर को गिरफ्तार करने में कामयाबी प्राप्त की है जबकि दों आरोपी मोके फायदा उठाकर फरार हो गये है। बताया जा रहा है कि यह हाथी के दांतो के स्मगलर काफी समय से जीव जंतुओं के व उनकी खाल एवं हाथी के दातों के स्मगलर के मामले में लिप्त है
कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर बेडपुर तेलीवाला चौक पर तीन व्यक्ति हाथी के दांतो को सप्लाई करने आया हुआ थे पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था की वहा पर आम के बाग से एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हाथी के दों दांतो को उसके कब्जे से बरामद किया गये है जबकि इसके दों साथी मौके से फरार हो गये है जिनको बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम लोकेश बजाज पुत्र सुरेंदर बजाज निवासी आवास विकाश कालोनी सदर शाहजहापुर जिला शाहजहापुर उत्तर प्रदेश बताया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दों हाथी के दांत जिसका वजन 760 ग्राम व इलक्ट्रैनिक तराजू,आधार कार्ड,पेन कार्ड,मोबाईल फोन,रेल टिकट बरामद किये गये है। हाथी के दोनो दांतो की अंतर्राष्टीय बाजार मे तीस लाख रुपये की कीमत बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी ने बताया है की उसके फरार साथी नौशाद पुत्र इरशाद निवासी तरोजला बाग शाहजहापुर यूपी व रिजवान निवासी जलालनगर बजरिया शाहजहापुर यूपी बताया है और बताया की वह तीनो मिलकर वन्य जीव की तस्करी करते है।तीनो आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव सरक्षण अधिनियम एक्ट के तहत की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम मे निरीक्षक शरद चंद गुसाईं एसटीएफ देहरादून ,उप निरीक्षक विकास रावत एसटीएफ देहरादून,एएसआई चिरंजीव एसटीएफ देहरादून, हेड कांस्टेबल सुधीर कैसला एसटीएफ देहरादून
पिरान कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली, हेड कांस्टेबल इलियास अली, कॉन्स्टेबल राहुल नेगी आदि सामिल रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?