रिपोर्ट जिला प्रभारी जावेद अंसारी
रुड़की/रक्तदान महादान रुड़की टीम के पास एम्स ऋषिकेश के 2 मरीज को ब्लड की जरूरत पड़ने पर कॉल किया गया जैसे ही अनस गाजी ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पोस्ट को लगाया तुरंत ताबिश गौर अजीम गौर मोहम्मद इमरान सैफ अली खान अनस गाजी राहुल मलिक के साथ एमस ऋषिकेश जाने के लिए तैयार हो गए जिसमें मोहम्मद इमरान ने आज अपने जन्मदिन पर एम्स ऋषिकेश जाकर रक्तदान किया अजीम गौर ने भी एम्स ऋषिकेश जाकर अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया ताबिश गौर जो अपने गांव सफरपुर से एम्स ऋषिकेश के लिए रक्तदान करने के लिए पहुंचे और सैफ अली खान भी 15 किलोमीटर दूर अपने गांव से आकर साथ में ऋषिकेश रक्तदान करने पहुंचे अनस गाजी ने बताया रक्तदान महादान रुड़की टीम के साथी हमेशा एक कॉल करने पर किसी अनजान इंसान की जान बचाने के लिए रक्तदान करने अनेक शहरों में पहुंच जाते है रक्तदान महादान रुड़की टीम सभी रक्तवीरों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है आज साथ में रहे अनस गाजी राहुल मलिक जो रक्तवीरों को लेकर रुड़की से एम्स ऋषिकेश ब्लड बैंक पहुंचे।
