प्रधान मोहम्मद इंतजार की मेहनत लाई रंग, जल निगम की टंकी का कार्य शुरू



गांव की हर समस्या को दूर कराना है हमारी पहली प्राथमिकता:प्रधान मोहम्मद इंतजार

रिपोर्ट जिला प्रभारी जावेद अंसारी

मंगलौर/पीरपुरा नवनियुक्त प्रधान मोहम्मद इंतजार की मेहनत लाई रंग गांव पीरपुरा में जल निगम की ओर से बनने वाली टैंक व ट्यूबवेल का कार्य आज शुरू हो गया है। जिसका उद्घाटन करते हुए प्रधान मोहम्मद इंतजार ने कहा है कि आज ग्राम पीरपुरा में पानी की कमी को दूर करने के लिए और हर एक घर को पानी पहुंचाने के लिए गांव में पंचायत घर स्थित ट्यूबवेल एवं टैंक का कार्य शुरू करा दिया गया है।इस अवसर पर मोहम्मद इंतजार कहा कि गांव में एक बारात घर भी बहुत जरूरी है जो जल्द बनाया जाएगा। गांव में जो कार्य जरूरी है उनको पूरा कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। और हर एक गांव वासी की समस्या को समय से पूरा कराया जाएगा। इस अवसर पर मोहम्मद इंतजार ने बताया है कि जो योजनाएं हमारे द्वारा पूर्व के तीन वर्षो से अपने स्तर से चलाई जा रही है वो आगे भी जारी रहेगी।जैसी किसी भी गांववासी की बेटी की शादी हो उसको अलीशा ट्रेड्स प्रधान मोहम्मद इंतजार की ओर से छत का पंखा,दीवार घड़ी,मिक्सी,प्रेस,लोहे की बाल्टी,लोहे का तसला,गोल टप, 11बर्तनों का सेट और 1100 रुपए नगद कपड़ो के लिए।और गांव में किसी के यहां भी अल्लाह की रहमत यानी बेटी का जन्म होता है तो वो शख्स 2100 रुपए नगद घर से आकर ले जाए।और इतवार को सुबह 10 बजे से रात 08 बजे तक और सोमवार से शनिवार तक शाम 05 बजे से रात 08 बजे तक ग्रामवासियों के लिए मोहम्मद इंतजार(अलीशा ट्रेडर्स) द्वारा फ्री सेवाएं प्रदान की जा रही है जिसमे फोटो स्टेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, वृद्धा वस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि की फ्री सेवा दी जा रही है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?