रिपोर्ट जिला प्रभारी जावेद अंसारी
माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान “नशा मुक्ति देवभूमि” के क्रम में मादक पदार्थों के अवैध तस्करी एंव कारोबार के तहत अवैध शराब, मादक पदार्थ/ नशीले पदार्थ, सट्टा जुआ एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के क्रम में हेड कानि. इलियास अली का0 राहुल नेगी द्वारा दौराने गश्त /चैकिंग से दिनांक 01.01.23 को रहमतपुर रोड महमूदपुर पास रोड से अभियुक्त भोला उर्फ विनोद पुत्र तुंगल उम्र 45 वर्ष निवासी रहमतपुर थाना कलियर हरिद्वार को 48 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का नाजायाज को कब्जे में रखने व बेचने के जुर्म में धर दबोचा गया। अभि0 के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 03/23 धारा 60 आबकारी अधि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त पुराना शराब माफिया है जो बहुत सारे मामलों में जेल जा चुका है
पुलिस टीम
हेड कांस्टेबल आलियास अली कॉन्स्टेबल राहुल नेगी
