1950 रुपए की नगदी के साथ सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए एक व्यक्ति को धर दबोचा




रिपोर्ट जिला प्रभारी जावेद अंसारी

मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति रफी पुत्र मोहम्मद जकी निवासी दीपा सराय थाना नरवासा जिला संभल उत्तर प्रदेश को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए एक अदद सट्टा डायरी एक पैन कुल 1950रुपये की नकदी के साथ नए पुल के पास से पकड़ लिया ।जिसके विरुद्ध थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है
पुलिस टीम
1.उपनिरीक्षक नवीन नेगी
2.हेड कांस्टेबल आलियास
3.कॉन्स्टेबल राहुल नेगी

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?