रिपोर्ट मौ० उस्मान
लगातार अस्पतालों की मिल रही शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने कलियर में अस्पतालों की जांच की। इस दौरान दो अस्पतालों द्वारा कागजात न दिखा पाने पर उन्हे सील किया गया। इसके साथ ही अन्य को भी चेतावनी दी गई।
कलियर में कुछ दिनों पूर्व एक गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके बाद परिजनों ने हंगामा किया और सीएमओ को शिकायत कर मामले में कारवाई की मांग की थी। स्वास्थ्य विभाग ने कारवाई करते हुए उस अस्पताल को सील कर दिया था। इसके साथ ही अन्य अस्पतालों की भी शिकायत स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी। वहीं आज एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की टीम एसीएमओ के नेतृत्व में कलियर पहुंची जहां उन्होंने तीन अस्पतालों का निरीक्षण किया। वहां कार्य कर रहे चिकित्सकों एवम अन्य स्टाफ की जानकारी ली वहीं उनकी डिग्री आदि के बारे में पूछा। जानकारी जुटाने के बाद संतोष जनक ज़बाब न मिलने पर लाईफ केयर को बंद कर दिया गया। एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा ने बताया शिकायत पर पिरान कलियर बेड पुर चौक बने अस्पतालों तीन अस्पतालो का निरीक्षण किया गया जिसमें दो अस्पतालों के कार्य संतोषजनक पाया गया है।लाइफ केयर अस्पताल में कोई डॉक्टर नही पाया गया ओर नही रजिस्ट्रेशन दिखा पाया है जिसको बंद कर दिया गया और नोटिस देकर तीन दिन का समय दिया गया है।
