हरिद्वार जिले से 36 सदस्ययो का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल के सानिध्य में केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव से रेल मंत्रालय में मिला



रिपोर्ट जावेद अंसारी

सांसद एवं प्रतिनिधि मंडल के द्वारा केंद्रीय मंत्री का स्वागत अभिनंदन किया गया साथ ही रुड़की रेलवे स्टेशन से पाडली गुज्जर अंडरपास बनाए जाने पर एवं भिस्तीपुर ,रहीमपुर,सालहापुर,पनियाला चंदापुर आदि के किसानों ने उनका रुका हुआ रेलवे द्वारा अधिग्रहण का बकाया पैसा दिलाए जाने पर मंत्री जी और अपने सांसद का हृदय से स्वागत किया। अभिनंदन किया और कहा कि माननीय सांसद द्वारा किए गए ऐतिहासिक प्रयास के लिए हम सभी पाडली गुज्जर क्षेत्र के लोग एवं किसान रेलवे के चक्कर लगाते लगाते थक चुके थे हताश हो चुके थे। लेकिन अ पने सांसद के अथक प्रयास से सभी किसानों की आशा जगी और हमारे साथ पहले भी रेल मंत्रालय भारत सरकार के सभी अधिकारियों से वार्ता की माननीय मंत्री जी से वार्ता की और हमारे इस काम के लिए एवं रुके हुए पैसे को दिलवाये जाने में हमारे सांसद जी की अहम भूमिका रही है। इसलिए हम बार-बार अपने सांसद जी का आभार व्यक्त करते हैं। उनको धन्यवाद देते हैं। और उनके लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनको दीर्घायु करे और जनता के लिए इसी तरह के सार्थक प्रयास करते रहे ।इसी क्रम में माननीय सांसद ने रुड़की रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियों के लिए रुड़की शहर के अंदर रिजर्वेशन काउंटर आईआईटी रुड़की के रिजर्वेशन काउंटर को आम पब्लिक के लिए खुलवाए जाने बहुत सारी ट्रेन जिनका लक्सर रुड़की में इसटॉपिच नहीं है उनके स्टॉपेज के लिए एवं ढंडेरा फाटक ओवरब्रिज के लिए लक्सर ओवर ब्रिज आदि के लिए मंत्री जी को ज्ञापन दिया माननीय मंत्री जी ने सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री भाजपा अरविंद गौतम एडवोकेट, कुंवर नागेश्वर सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष बहारोज आलम, रवि राणा, राजेश सैनी ,अमरीश गर्ग चेयरमैन, मनोज नायक, राजबीर कश्यप ,देवीप्रसाद शर्मा,सुनील चौधरी,प्रेमसिंह,मगनसिंह,जितेंद्र चौधरी,तेल्लूराम, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?