रिपोर्ट : मौ० उस्मान
भारतीय किसान यूनियन बलराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रवि चौधरी द्वारा एडवोकेट मुस्तकीम उर्फ राजू को भाकियू (बलराम) का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया। एडवोकेट मुस्तकीम उर्फ राजू ने राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त करने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त किया और कहा की जो जिम्मेदारी उनको सौंपी गई है उसपर वह खरा उतरेंगे। राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त होने के बाद एडवोकेट मुस्तकीम उर्फ राजू ने अपनी कार्यकारिणी टीम का विस्तार करते हुए असरफ अली अंसारी को राष्ट्रीय प्रवक्ता, सुजान चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष ( युवा प्रकोष्ठ) , मौ वसीम अब्बासी को जिला अध्यक्ष हरिद्वार ( युवा प्रकोष्ठ) नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट मुस्तकीम उर्फ राजू के कार्यालय रामनगर स्थित नई कचहरी में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट मुस्तकीम उर्फ राजू ने कहा कि किसानों व मजदूरो का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता अशरफ़ अली अंसारी ने कहा कि सभी को मिलकर संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।
