भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता के काफिले पर किया हमला, हंगामा



रिपोर्ट : मौ० उस्मान ब्यरो चीफ रुड़की

रुड़की के एक भाजपा नेता ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडों से हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए हमले में घायल हुए लोगों को इलाज़ के लिए अस्पताल भेज दिया है। भाजपा नेता का आरोप है कि वह अपने साथियों के साथ चार गाड़ियों से देहरादून के लिए निकले थे तभी दिल्ली हाईवे पर दर्जनों भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उनके वाहनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया! वाहनों में सवार करीब 4 से 5 लोगों को चोटे आई हैं और किसी तरह जान बचाकर आगे निकले फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है जानकारी के अनुसार भाजपा नेता राम कुमार चौधरी ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडों से गाड़ियों के शीशे तोड़ने में मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस ने कार्यवाही की मांग की है भाजपा नेता राम कुमार चौधरी ने बताया कि वह आज सुबह दिल्ली रोड डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने आवास से अपने साथियों के साथ अपनी चार गाड़ियों में सवार होकर किसी आवश्यक कार्य हेतु देहरादून की ओर जा रहे थे कि तभी दिल्ली रोड स्थित एक होटल के नजदीक रास्ते में खड़े करीब 2 दर्जन से अधिक भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे उनकी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है और गाड़ियों में सवार उनके साथी भी घायल हो गए हैं भाजपा नेता ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम व पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी है सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाकर छानबीन शुरू कर दी है।

Advertisement

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?