महिलाओं के आधारित हिंसा के बारे में जागरूक किया गया



रिपोर्ट जावेद अंसारी

आज ब्लॉक भगवानपुर के किसान इन्टर कॉलेज में नव प्रभात विकास संस्थान के द्वारा “नई चेतना पहल बदलाव” की कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम प्रधान कन्हैया सैनी की अध्यक्षता में लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत एक गोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया। जिसमें खंड विकास भगवानपुर के सेंकड़ों बच्चों, महिलाओं, अध्यापकों एवं अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया गांव से सीआरपी, सक्रिय महिलाएं स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी एवं सदस्य के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया l प्रधानाचार्य शारदा जी के द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक मिशन मेनेजर कैलाश कंडारी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को लिंग आधारित हिंसा के प्रति जानकारी दी गई एवं सभी शपथ दिलाई और अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग के लिए आग्रह किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित एवं क्षेत्र मे इस मुहिम को चलाने हेतु नवप्रभात विकास संस्थान के सचिव राव आस्कारअली के द्वारा महिलाओं के आधारित हिंसा के बारे में जागरूक किया गया एवं क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने हेतु आग्रह किया गया एवं 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग एवं प्रत्येक गांव में कार्यक्रम आयोजन के लिए आग्रह किया गया l सहायक खंड परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय आजीविका मिशन के द्वारा सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम सफल बनाने हेतु प्रत्येक गांव में रैली, गोष्टी बैठकों आदि के माध्यम से करने हेतु आग्रह किया गया इस अवसर पर उप प्रधानचर्या, सुनील सैनी, अध्यापक नरेश कुमार, रजनीश सैनी, जितेन्द्र कुमार, कुमार,सहायक खंड मिशन प्रबंधक संजय सिंह एवं अन्य सैकड़ों प्रतिभागी उपस्थित रहे l

Advertisement

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?