मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ रहमान अली की रिपोर्ट
मूंढापांडे ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को महिला ग्राम प्रधानों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
इनमें उन्हें नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के बारे में प्रशिक्षित किया गया साथ ही उन्होंने गांव के विकास की योजना बनाने में प्रतिनिधियों का सहारा ना लेकर स्वयं से निर्माण लेने की सलाह दी गई।
लखनऊ से आई ट्रेनर द्वारा महिला सरपंच को बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया उन्होंने कहा कि आप में क्षमताओं की कोई कमी नहीं है, इस प्रशिक्षण से आप में नेतृत्व क्षमता और संचार कौशल का विकास होगा यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
इस अवसर पर डीपीआरओ आलोक , प्रियदर्शी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीपीआरओ ने कहा कि महिला ग्राम प्रधान अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर नेतृत्व क्षमता के साथ अपना कार्य करें और एक सक्षम प्रधान का दायित्व निभाए।
इस अवसर पर एडीओ समाज कल्याण सुनील कुमार,एडीओ भूपेंद्र कश्यप 35 महिला ग्राम प्रधान व ब्लॉक का स्टाफ मौजूद रहा
