ब्यूरो चीफ पवन मेहर भैसरोडगढ
बैकिंग न्यूज़
पोकलेन मशीन लेकर आ रहे ट्रेलर का बेक्र फेल होने से ट्रेलर हुआ अनियंत्रित | 2 कार सहीत 9 वाहनों को कुचला | 2 व्यक्तियो की हुई मौके पर ही मौत 6 लोग हुए गम्भीररूप से घायल | रावतभाटा राजस्थान परमाणु परियोजना HCC कंपनी की पोकलेन मशीन को लेकर आ रहें ट्रेलर के बेक्रफेल हो जाने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर चेतक माक्रेट नियाज होटल के सामने ट्रांसफार्मर के समीप जाकर पलट गया | जिसमें 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई | 2 कार सहित 9 वाहनों को भी कुचला गया ट्रेलर द्बारा 6 लोग गम्भीररूप से हुए घायल | रावतभाटा में इस हादसे से मची अफरातफरी | भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुचा हादसे के वक्त ट्रेलर की स्पीड 80 से 120 के बीच थी | ट्रेलर चालक महेंद्र पुत्र हीरालाल भील को कुछ लोगों ने रावतभाटा के कोटा बेरियल चोराहे से पकड़ कर पुलिस को सोप दिया | इस हादसे में 6 लोगों के घायल होने व 2 लोगों की मौत होने की है सूचना | सभी घायलों को रावतभाटा के उपजिला अस्पताल ले जाया गया | जहाँ प्राथमिक उपचार करके 3 लोगों को कोटा रैफर किया गया | इस हादसे में चारण बस्ती गौवरधन पुत्र भवरलाल | गौरव यादव पुत्र भूरालाल की हुई मोत | इस ट्रेलर हादसे से इलाके की बिजली भी हुई बन्द | हादसे में घायल हुए आशीष मोहम्मद रफीक ज्योति रवि बलदेव सिंह , ज्योति गौवरधन व आशिष को कोटा रैफर किया गया जिसमें गौवरधन की रास्ते में ही मौत हो गई | इस मौके पर रावतभाटा नगरपालिका अध्यक्ष दिपिका तिलांनी पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष धरमेन्दर तिलांनी एसडीएम कैलाशचन्द गुर्जर सीआई रूपसिंह भाजपा किसाननेता कमलेन्दर सिंह हाडा़ सदिंप लोट सजंय रूठूदिया विजय नीमा पार्षद नरेश मेघवाल मनूं खा सुरेश रोहनल कयूम अबांसी अनिल बलसोरी भी मौके पर पहुचे | बड़ी मश्कत के बाद पुलिस व सीआईएसएफ की मदद से भारी भीड़ को हटाया गया व आसपास के थानों की पुलिस की भी मदद ली गई |
