रोजमाइन एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट व रूची जी का सपना होगा साकार शिक्षा पर सबका अधिकार



श्रीमती रूची सिंह (प्रदेश महिला अघ्यक्ष,कांग्रेस सेवा दल) ने रोजमाइन एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ जुड़कर शिझा पर सबका अधिकार कार्यक्रम यमुना भगत स्टेडियम खेल मैदान भक्तियोग पुस्तकालय बरौनी01 मे 18 दिसंबर रविवार को 2 बजे से रूची सिंह जी 1,000 बच्चो को गोद लेकर बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर और उच्च शिक्षा के लिए पूरे कॉलेज फीस उठाने का जिम्मा लिया है जहां बच्चो को बी.फार्मा,डी. फार्मा L.L.B, होटल मैनेजमेंट, M.B.A, G.N.M/A.N.M Nursing, B.Ed जैसे सैकड़ों कोर्स फ्री में कराए जाएंगे जो कि बिना जाति बिना धर्म देखें साथ ही पढ़ने के लिए दी जाने वाली स्कॉलरशिप राशि ना ही लोन होगी ना ही भविष्य में वापस करना होगा! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल कैरियर काउंसलर अवैस अम्बर जी आ रहे है जो कि राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित है इस तरह के कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ आया!

Advertisement

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?