नेशनल हाईवे पर फैली सनसनी अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक व्यक्ति को रौंदकर उतारा मौत के घाट




मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ रहमान अली की रिपोर्ट


यूपी के मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे नेशनल हाईवे नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब मोहम्मद आसिफ नामक व्यक्ति जोकि दुलारी के मझरे का रहने वाला बताया जा रहा है आसिफ की शादी 1 साल पूर्व हुई थी शादी के बाद से आसिफ अपने घर में ही पीतल की ढलाई का काम करता था, हर रोज की तरह आज भी माल लेने के लिए मुरादाबाद गया था मुरादाबाद से वापस घर आते हुए टोल प्लाजा नियामतपुर इकरोटिया पर एक अज्ञात ट्रैक्टर ने आशिकी गाड़ी में टक्कर मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया
मौके पर ही परिवार वालों को सूचना दी गई जैसे ही परिवार वालों को एक्सीडेंट की सूचना मिली परिवार वाले मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गए
मृतक आसिफ के परिजनों ने आसिफ के शव को देखकर रोवा पिटाई शुरू कर दी
ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर मौके से अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर फरार हो गया
पास मैं लगे सीसीटीवी मैं ट्रैक्टर की फुटेज आ गई जिसके चलते मृतक के परिजनों ने मूंढापांडे थाने में ट्रैक्टर ड्राइवर के नाम की तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है
मृतक आसिफ अली को 108 की मदद से जिला अस्पताल मुरादाबाद भेजा गया जहां पर डॉक्टर ने आसिफ को देखते ही मृतक घोषित कर दिया
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
मृतक के परिवार वालों में रो रो कर बुरा हाल है और एक शोक की लहर बनी हुई है

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद