हथियार गोली के साथ चार अपराधी गिरफ्तार


तेघड़ा बेगूसराय क्राइम ब्यूरो-: रजनीश कुमार


तेघड़ा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जब अपराध की योजना बनाते हथियार के चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रविंद्र मोहन प्रसाद की सतर्कता एवम थाना प्रभारी सजंय कुमार की त्वरित कार्यवाही पर गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अधारपुर ग्राम में एक अर्धनिर्मित मकान पर छापेमारी कर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने हेतु विचार विमर्श करते हुए एस आई साहेब दयाल सिंह ने पुलिस बल के साथ जाकर चारो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एक चाकू एवम लोहे के रॉड,दो मोबाइल एवम दो लाइटर के साथ गिरफ्तार कर थाना ले आई। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बरौनी फ्लैग निवासी विजय शंकर सिंह का पुत्र सन्नी कुमार,लक्ष्मण सिंह का पुत्र करण कुमार,राजीव कुमार सिंह का पुत्र अंश कुमार है जबकि चौथे अपराधी अधारपुर ग्राम के दिनेश सिंह का पुत्र शैलेश कुमार है। पुलिस ने आर्म्स कांड संख्या,,,दर्ज कर चारो अपराधी को जेल भेज दिया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद