खराब सड़क ना बने से ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाया आरोप



मुरादाबाद से रहमान अली की रिपोर्ट

मुरादाबाद. विकासखंड मूंढापांडे की ग्राम पंचायत घौण्डा के गांव चतरपुर नकटा खेड़ा के रास्ते पर घुटनों तक कीचड़ वा जलभराव हैं जिससे ग्रामीणों को डेंगू फैलने का खतरा सता रहा है ग्रामीणों ने कई बार सड़क निर्माण कराने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई सुनवाई नहीं होने के नहीं कारण ग्रामीण धरना प्रदर्शन किया जिससे ग्रामीणों का समाधान हो सकें जब नवोदय टीवी कि टीम चतरपुर नकटा खेड़ा गांव में पहुंची तो ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान जोगपाल सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि हमने ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की मगर ग्राम प्रधान है कि वादे पर वादे करते आ रहे हैं दो साल हो चुके हैं मगर अभी तक इस रास्ते को ठीक नहीं कराया है

वीओ:- वही गांव में सफाई ना होने के कारण गांव के अंदर कूड़े वा कचरे के ढेर लगे हुए हैं जिससे गांव में बड़ी बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है एक तरफ प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है तो दूसरी तरफ कर्मचारी व प्रधान स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रहे हैं

जब इस सम्बन्ध में हमारे संवाददाता ने खंड विकास अधिकारी से बातचीत की तो खंड विकास अधिकारी श्रद्धा गुप्ता ने बताया कि मेरे संज्ञान में नहीं था जल्द ही इस रास्ते को ठीक कराया जाएगा।

बाइट:- ग्रामीण राम बहादुर

बाइट:- ग्रामीण उषा देवी

Advertisement

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद