सांसद ने डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता के लिए अपर मुख्य सचिव, कृषि से दूरभाष पर की वार्ता



एसीएस कृषि ने सांसद को बताया कि गुरुवार रात को 1650 मिट्रिक टन व तीन दिन बाद एक रैक डीएपी सुलतानपुर को उपलब्ध होगी

सुलतानपुर।1 दिसम्बर 2022।पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सुलतानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने जिले के किसानों को रबी फसल की बुआई के लिए पर्याप्त मात्रा में डीएपी उर्वरक उपलब्ध कराने को लेकर अपर मुख्य सचिव कृषि, देवेश चतुर्वेदी से दूरभाष पर बात की है। सांसद श्रीमती गांधी ने अपर मुख्य सचिव,कृषि देवेश चतुर्वेदी को गुरूवार को दूरभाष पर वार्ता कर संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर में किसानों की रबी फसल की बुआई के लिए पर्याप्त मात्रा में डीएपी उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए कहां है। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी को अपर मुख्य सचिव, कृषि देवेश चतुर्वेदी ने डीएपी खाद की उपलब्धता को लेकर अवगत कराया कि गुरूवार को रात तक 1650 मिट्रिक टन इफकों यूरिया की रैक पहुंच रहीं है। अपर मुख्य सचिव कृषि ने फोन पर वार्ता के दौरान बताया कि तीन दिन बाद एक रैक डीएपी खाद और उपलब्ध हो जाएगी।सांसद श्रीमती गांधी ने अपर मुख्य सचिव, कृषि से जिले के अन्नदाताओं को रबी फसल की बुआई हेतु पर्याप्त मात्रा में डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा है।सांसद के प्रयास की प्रतिनिधि रणजीत कुमार,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल,शशिकांत पाण्डे,भाजपा नेता बाबी सिंह, फतेह बहादुर सिंह, राजेश सिंह, इन्द्रदेव मिश्र व अरूण द्विवेदी आदि ने सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद