पीलीभीत पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में यातायात माह नवंबर 2022 के अन्तर्गत यातायात जागरूकता अभियान का समापन समारोह सम्मेलन कक्ष पुलिस लाइन में हुआ सम्पन्न।



आज दिनांक 30.11.2022
को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत दिनेश कुमार पी0 के निर्देशन में सतीश चंद्र शुक्ला क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रतीक दहिया क्षेत्राधिकारी सदर पीलीभीत की अध्यक्षता में यातायात माह नवंबर 2022, यातायात जागरूकता अभियान का समापन समारोह सम्मेलन कक्ष पुलिस लाइन पीलीभीत में किया गया। समारोह में यातायात माह नवंबर 2022 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु प्रचार प्रसार करने एवं अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने वाले पत्रकार बंधु एवं समाज सेवियों को व यातायात माह में प्रचार प्रसार करने एवं सराहनीय कार्य करने में यातायात पुलिस कर्मियों एवं होमगार्ड, पीआरडी जवानों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में यातायात प्रभारी निर्देश चौहान द्वारा सभी पत्रकार बंधु एवं समाजसेवियों का यातायात माह जागरूकता अभियान में जागरूक करने एवं प्रचार प्रसार करने में सहयोग करने हेतु आभार व्यक्त किया गया। उक्त समारोह में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया एवं विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकार बंधुगण, जनपद के समाजसेवी एवं वीरेंद्र सिंह एआरटीओ पीलीभीत व राकेश मोहन पीटीओ परिवहन विभाग पीलीभीत मौजूद रहे।
कॉन्फिडेंट न्यूज़ मंडल हेड आमिर मलिक की रिपोर्ट बरेली

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?