देखिए खास रिपोर्ट इंदौर मध्य प्रदेश से देवेंद्र डाबर ब्यूरो चीफ इंदौर की रिपोर्ट
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय इंदौर तथा महिला बाल विकास विभाग इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में मानवाधिकार सहायता संघ इंदौर के द्वारा सेफ सिटी कैंप का आयोजन भील कॉलोनी मूसाखेड़ी इंदौर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आदरणीय श्री शंकरलाल पोरवाल पैरा लीगल वालंटियर विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय इंदौर उपस्थित रहे’ सेफ सिटी कैंप का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व बच्चियों के प्रति बढ़ते अपराध को देखते हुए इस कैंप का आयोजन किया गया कैंप में कई महिलाएं शामिल हुई तथा शासकीय योजनाओं का लाभ लिया पोरवाल जी के द्वारा महिलाओं को अपने हित कानून के बारे में’ शासकीय योजना’ घरेलू हिंसा ‘दहेज’ रेप ‘छेड़छाड़’ निशुल्क विधिक सेवा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई तथा सुरक्षा कवच कार्ड वितरित किए गए फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया इंदौर शाखा के श्री राम जी के द्वारा महिलाओं में बढ़ती बीमारीयो को देखते हुए उनके द्वारा महिलाओं को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श तथा अपनी संस्था के अस्पताल में निशुल्क उपचार के लिए जानकारी प्रदान की गई मानवाधिकार सहायता संघ के एडवोकेट सचिन मुकाती प्रदेश अध्यक्ष क्राइम सेल के द्वारा मानवाधिकार सहायता संघ के कार्यों के बारे में तथा कानून संबंधित जानकारी प्रदान की गई मानवाधिकार सहायता संघ पदाधिकारियों के द्वारा अतिथियों का स्वागत दुपट्टा पहनाकर अभिवादन किया गया। कार्यक्रम में मानवाधिकार सहायता संघ के प्रदेश प्रमुख देवेंद्र डाबर’ प्रदेश उपाध्यक्ष वकील खान’ नेहा कटारा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ इंदौर’ एडवोकेट सचिन मुकाती प्रदेश अध्यक्ष क्राइम सेल प्रकोष्ठ’ प्रकाश सांवरे जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ’ दिलीप पचौरे जिला प्रमुख’ कैलाश साहू जी श्रीमती रंजना वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य मानवाधिकार सहायता संघ कि संपूर्ण टीम मौजूद रही।
आयोजक- देवेंद्र डावर प्रदेश प्रमुख तथा नेहा कटारा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मानवाधिकार सहायता संघ इंदौर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
देखिए विधिक सेवा जिला न्यायालय इंदौर की खबर केवल हमारे न्यूज़ चैनल पर कॉन्फिडेंट न्यूज़ चैनल पर