मुरादाबाद से रहमान अली की रिपोर्ट
यूपी के जनपद मुरादाबाद के मूंढापांडे ब्लॉक से सटा भदासना गांव के अमृत सरोवर पर सोमबार को दुल्हन की तरह सजा दिखा। गांव के अमृत सरोवर की विशेष सजावट रही। तिरंगे से घिरे अमृत सरोवर के आसपास गुब्बारे भी लगाए गए थेे। सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन के मद्दनजर यह तैयारी की गई थी। अमृत सरोवर के आसपास मेले जैसा नजारा रहा।बही अमृत सरोवर का केशव प्रसाद मौर्य ने शुभांरभ किया,,साथ ही नौका बिहार किया,
सोमबार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर सुबह से ही अधिकारी से लेकर कर्मचारी गांव में डेरा डाले हुए थे। दोपहर होते-होते अमृत सरोवर के आसपास मेले जैसा माहौल बन गया। जैसे ही शाम को उप मुख्यमंत्री पहुंचे पूरा इलाका जय श्रीराम के नारे, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे गूंज उठा। गजधरा गांव में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों का रेला लगा रहा। सब का अभिवादन किया।साथ ही मुख्यमंत्री आवास क् के लाभार्थियों को सौंपी इसी कड़ी मे वीसी सखी की महिलाओंं को सम्मानित किया,,, डिप्टी सीएम ने साथ ही सरोवर में स्टीमर से नौका विहार भी किया,अमृत सरोवर मे मौज मस्ती भी की।
इस मौके पर जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे,,,
