अहमदाबाद, दानिलिमडा विधानसभा 54, में मशहूर शायर और राज्यसभा सांसद , इमरान प्रतापगढ़ी, का जोरदार स्वागत किया, और सभा को संबोधित किया,
अपने शायराना अंदाज में सभा को संबोधित किया
दानिलिमडा की जनता का हुजूम इतना उमड़ पड़ा की कुर्सी या भी कम पड़ गई
हजारों से भी ज्यादा लोगोने खडे होकर कोंग्रेस पार्टी दानिलिमडा की जनसभा का पुरा प्रोग्राम सुना
नवाब बिल्डर परिवार के प्रति लोगो का इतना प्यार कि जनसैलाब उमड़ पड़ा
और तालियों की आवाज से
शाहेआलम दरगाह रोड गूंज उठा ये आवाज बता रही हैं की
आने वाली 05/12/2022, को इलेक्शन में कोंग्रेस के प्रत्यासी शैलेश परमार, की भारी मतों से जीत होगी
अहमदाबाद म्यूंसिपल कॉरपोरेशन के विपक्षी नेता, शेहजाद खान सन्नी बाबा, दानिलिमडा वॉर्ड के पार्षद रमिला बेन परमार, सलीम साबूवाला, पूर्व पार्षद रहीम मुन्ना भाई सुमरा,
बेहरामपूरा वॉर्ड के पार्षद शाहजहां अनसारी, रफीक सेठ जी,
दानिलिमडा वॉर्ड प्रमुख इमरान मकराणी, कार्यकारी प्रमुख फारुख शेख,
नवाब बिल्डर का परिवार, हाजी शरीफ खान, हाजी मेहबूब खान, हाजी नासीर खान, नादिर खान (बाबा खान), खान बाबा, शाहरुख खान,
K G N डेकोरेशन से मुन्ना भाई (मौला बाबा) ताहिर भाई, जहांगीर भाई,
जनमित्र, बाबा भाई जान, नसरू भाई, अनवर शेख (जी वॉर्ड), और कई कोंग्रेस पार्टी के होदे दार कार्यकर्ता प्रभारी मौजूद रहें
प्रोग्राम पुरा होने के तुरंत बाद ही हजरत पीर सैयद मोहम्मद सिराजुद्दीन बुखारी शाहेआलम रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर चादर फूल पेस किए और दुआ मांगी
रिपोर्टर
शेख मोहम्मद रशीद
