27 नवंबर से शुरू हुआ हज़रत बशारत मियां रहमतुल्ला अलेह का उर्स ए मुबारक क्षेत्रवासियों से उर्स में आने की, की अपील




मुरादाबाद से रहमान अली की रिपोर्ट


हर वर्ष की तरह इस बरस भी हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ हज़रत बशारत मियां नियामतपुर इकरोटिया जनपद मुरादाबाद थाना मुंढापांडे का उर्स ए मुबारक, आस्ताने के गुरु मुस्तकीम मियां साहब ने क्षेत्रवासियों से ब पत्रकारों से उर्स ए मुबारक में आने की अपील की, और बतलाया के हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी काफी धूमधाम से उर्स ए मुबारक किया जा रहा है,और हर साल ही प्रशासन का सहयोग अच्छे प्रकार से रहता है, इसी कारण उर्स के मेले में किसी प्रकार का विवाद नहीं होता, हिंदू व मुस्लिम सिख इसाई सभी भाई उर्स के मेले में सहयोग करते हैं,और उर्स के मेले में मेहमानों की देख रेख करते हैं, आपको बताते चलें कि लॉक डॉन के बाद में यह पहली बार है जो बशारत मियां का उर्स हो रहा है, उर्स के मेले में कई प्रकार के खान पीन के होटल्स व बच्चों के लिए खेल खिलौनों की दुकानें लगाई गई हैं और डैली कव्वालियों का प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा,,

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?