नगरपालिका पूरनपुर में आम आदमी पार्टी ने किया कार्यकर्ता संवाद

ब्यूरो चीफ़ पीलीभीत (देवेश यादव)






निकाय चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी का प्रदेश स्तर पर अभियान चल रहा है जिसके तहत समस्त नगरपालिका ,नगरपंचायत में कार्यकर्ता संवाद हो रहा है । आज नगरपालिका पूरनपुर में देर शाम आम आदमी पार्टी का कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जोन उपाध्यक्ष एवं पीलीभीत प्रभारी एडवोकेट सुनीता गंगवार ने सम्बोधित करते हुए कहा की अब हमें जात-पात हिन्दू मुसलमानों को बांटने वाले नेताओं को सत्ता की गद्दी से उतार फेंकना होगा । और ईमानदार राजनीति और काम की राजनीति करने वाली पार्टी को मजबूत करना होगा । आने वाले चुनाव में अच्छे स्कूल ,अच्छे अस्पताल ,रोजगार , सुरक्षा के नाम पर वोट करना होगा ।

कार्यक्रम में जोन कोषाध्यक्ष एड० दानिश खान ने कहा सफेदपोश कुर्ता पैजामा पहने नेता असल मे मन मे कालिख लिए हमसबके अधिकारों ,आम आदमी के हकों पर कुंडली मारकर बैठें है ऐसे नेताओं को सपोर्ट और वोट करना अब छोड़ दीजिए एक नेता अरविंद जो आपके लिए लड़ रहे हैं उनके हाथों को मजबूत कीजिए

जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा आप देश ही नही बल्कि विश्व की पहली वो पार्टी है जिसने दिल्ली में महिलाओं का किराया फ्री , बिजली फ्री की विश्व स्तरीय स्कूल अस्पताल बनाये । आम आदमी पार्टी का एक एक विधायक ईमानदार है जिसके बलबूते दिल्ली और पंजाब में जबाबी काम हो रहे हैं ।

विधानसभा प्रभारी बनबारी लाल भारती ने कहा देश मे इकलौती ऐसी पार्टी है जो धर्मवाद ,जातिवाद से हटकर , काम की राजनीति करती है हमसब को मिलकर इसे मजबूत करना है , युवा इकाई जिलाध्यक्ष , इम्तियाज ने कहा देश मे आज युवा बेरोजगारी और महंगाई की दोहरी मार झेल रहा है दिल्ली के अंदर युवाओं के लिए स्किल ड़बलेपमेंट के कई प्रोग्राम चल रहे हैं लेकिन हमारे यहाँ उच्च शिक्षा के लिए अच्छे स्कूल तक मुहहेय नही ,
कार्यक्रम में युवा जिला सचिव सखावत, अरबाज , शरीफ ,इकराम ,नसीर ,साबिर ,फिरोज ,मूर्ति देवी , राहुल , रामु ,अजमल ,प्रवीण ,सुशील , ताजीम ,तस्लीम आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?