पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी (भा.पु.से) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) ग्वालियर श्रीमती मृगाखी डेका (भा.पु.से) द्वारा बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों में हेलमेट लगाने हेतु अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने हेतु स्कूल कालेज तथा सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।
उक्त निर्देश के पालन में दिनांक 22/11/2022 को यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा हेलो किड्स स्कूल गोविंदपुरी एवं बसंत बिहार उक्त दोनों ब्रांच के छोटे-छोटे प्यारे बच्चों को बालमित्र की तरह खेल-खेल में यातायात के छोटे-छोटे नियमों की जानकारी देकर उनके माध्यम से उनके परिजनों एवं स्कूल स्टाफ से अपील की गई। कि वह दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, रेड लाइट होने पर वाहन को रोके तथा ग्रीनलाइट होने पर ही चौराहा/तिराहा क्रॉस करें। गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का उपयोग ना करें। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधक द्वारा स्कूल में एक मिनी ट्रैफिक पार्क बनाया गया, जिसके माध्यम से बच्चों को जेबरा क्रॉसिंग ट्रेफिक सिग्नल आदि की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों एवं स्कूल स्टाफ से ग्वालियर पुलिस की ओर से अपील की गई कि वह हेलमेट पहनने हेतु अपने परिजनों को अवश्य कहें।
