मुरादाबाद लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गैंग पकड़ा गया इसमें 22 युवती और पंच युवक शामिल हैं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है गिरोह में शामिल लड़कियां फोन पर बात करके लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों के खाते में रकम जमा कर लेती थी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ताड़ीखाना तिराहे के पास अलर्ट रोड स्थित बिल्डिंग के तीसरी मंजिल कॉल सेंटर चल रहा था आसपास के लोगों को यहां आने जाने वाले लड़के और लड़कियों की गतिविधियां लगी कुछ लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी लाइन अनूप सिंह के नेतृत्व में टीम ने पुरी बिल्डिंग को भेज दिया इसके बाद पुलिस जी ने से ऊपर पहुंची तो हैरान रह गई कॉल सेंटर में अलग-अलग केबिन में लड़कियां बैठी थी और वह लोगों से फोन पर सस्ते लोन दिलाने बात कर रही थी साइन लाइब्रेरी नाम से चल रहे द इस कार्यालय में पुलिस ने 14 लड़कियां और एक युवक को हिरासत में लिया है युवक ने पूछताछ में अपना नाम रवि चौधरी बताया यह रामपुर के सैफनि का निवासी है इस कॉल सेंटर को रवि चौधरी ही ऑपरेट कर रहा था इन से पूछताछ के बाद पुलिस ने चड्ढा परिसर में छापा मारा एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने बताया की यहां पुलिस ने आठ लड़कियां और चार युवक हिरासत में ली है इसके बाद पुलिस सभी को पड़कर सिविल लाइन ठाणे ले गई होती है पहले ही एक युवती वहां से भाग निकली बताया जा रहा है की यह युवती ही रवि के साथ सहकर्मी है इस सेंटर को ऑपरेट कर रही थी पुलिस की तलाश में जुटी है
मुरादाबाद से
तारिक इम्तियाज
