आपातकाल में रक्तदाता समूह के सदस्य अजय गौतम व मुस्तकिम बने जीवनदाता ।

ब्यूरो चीफ पवन मेहर की रिपोर्ट भैसरोडगढ चितौड़गढ़ _


रावतभाटा के परमाणु बिजलीघर अस्पताल में मरिज मआशा देवी को 2 यूनिट बी पाजिटिव ब्लड की आवश्यकता होने की सूचना रक्तदाता समूह के ग्रुप में जानकारी प्राप्त हुई | जिसकी सूचना प्राप्त होने पर रक्तदाता समूह के काडिनेटर विजय गुप्ता ने समूह के रक्तवीर अजय गौतम व मुस्तकिम के द्बारा रक्तदान करवाया | विजय गुप्ता ने बताया कि रक्तदाता समूह में युवा सक्रिय रक्तदाताओ की भूमिका सराहनीय है | रक्तदान जैसे पुनित कार्य में हर किसी को आगे आना चाहिए और रक्तदान करके किसी जरूरतमंद मरिज की मदद करनी चाहिए | इस दौरान रक्तदाता समूह के काडिनेटर विजय गुप्ता पार्षद मनीष गिरी अर्जुन तिवारी राहुल मोरे व मरिज के परिजन सुरजीत सिंह व अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे |

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद