ब्यूरो चीफ पवन मेहर की रिपोर्ट भैसरोडगढ चितौड़गढ़ _
रावतभाटा के परमाणु बिजलीघर अस्पताल में मरिज मआशा देवी को 2 यूनिट बी पाजिटिव ब्लड की आवश्यकता होने की सूचना रक्तदाता समूह के ग्रुप में जानकारी प्राप्त हुई | जिसकी सूचना प्राप्त होने पर रक्तदाता समूह के काडिनेटर विजय गुप्ता ने समूह के रक्तवीर अजय गौतम व मुस्तकिम के द्बारा रक्तदान करवाया | विजय गुप्ता ने बताया कि रक्तदाता समूह में युवा सक्रिय रक्तदाताओ की भूमिका सराहनीय है | रक्तदान जैसे पुनित कार्य में हर किसी को आगे आना चाहिए और रक्तदान करके किसी जरूरतमंद मरिज की मदद करनी चाहिए | इस दौरान रक्तदाता समूह के काडिनेटर विजय गुप्ता पार्षद मनीष गिरी अर्जुन तिवारी राहुल मोरे व मरिज के परिजन सुरजीत सिंह व अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे |
