मुरादाबाद, कॉन्फिडेंट न्यूज़ संवाददाता। सपा नेता आजम खां को हेट स्पीच के मामले में रामपुर कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई है। इसके बाद जिला पुलिस ने मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद सात पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती कर दी है। कार्यालय से लेकर घर तक पुलिस कर्मियों और होमगार्डों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही कार्यालय में बिना जांच के बाद अब किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए कार्यालय के गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है।

मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह जब रामपुर में जिलाधिकारी के पद पर तैनात थे, उस दौरान सपा नेता आजम खां ने कई हेट स्पीच दी थीं। इस मामले में सपा नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थीं। इसी मामले में कोर्ट ने बीते दिनों सपा नेता आजम खां को दोषी करार देते हुए तीन साल के कारावास की सजा सुनाई है। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि छह अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। मौजूदा समय में आजम खां जमानत पर हैं। सजा होने के बाद से अचानक से मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह सुर्खियों में आ गए थे।
अब 14 पुलिसकर्मी करेंगे कमिश्नर की सुरक्षा
बीते दिनों उनके घर से लेकर कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व सीओ सिविल लाइंस डा. अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर सुरक्षा प्रबंध देखे थे। अफसरों ने सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद कुल 14 पुलिस कर्मियों को मंडलायुक्त के घर और कार्यालय की सुरक्षा में तैनात किया है। हालांकि, अभी तक होमागर्ड, गनर और एस्कार्ट के साथ कुल सात सुरक्षा कर्मी मंडलायुक्त के साथ रहते थे। अब इसे बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। अब एक ही दरवाजे से मिलेगा प्रवेश
इसके साथ ही मंडलायुक्त कार्यालय के तीन दरवाजों से दिनभर फरियादियों और अधिवक्ताओं का आवागमन रहता था। अब केवल मुख्य गेट के छोटे दरवाजे से आवागमन को सुनिश्चित किया गया है। इसके साथ ही कमिश्नर कार्यालय के मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है। बिना जांच के अब किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी।पुलिस ने समीक्षा के बाद बढ़ाई सुरक्षा
सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि फैसला आने के बाद पुलिस ने समीक्षा करते हुए सुरक्षा बढ़ाई है। इसके तहत कार्यालय से लेकर घर पर अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।