देखिए खास रिपोर्ट इंदौर मध्य प्रदेश से देवेंद्र डावर ब्यूरो चीफ इंदौर की रिपोर्ट
बच्चियों व महिलाओं के साथ हो रहे बढ़ते अपराधों को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय इंदौर के न्यायाधीश ‘सचिव आदरणीय श्री मनीष श्रीवास्तव जी तथा डी.एल,ओ, श्रीमान दिग्विजय सिंह साहब के मार्गदर्शन में पैरा लीगल वालंटियर श्री शंकरलाल पोरवाल तथा पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती अंजू यादव के द्वारा इंदौर क्षेत्र के हर विद्यालयों’ आंगनबाड़ियों’ बस्तियों में सेफ सिटी कैंप का आयोजन कर रहे हैं इस सेफ सिटी कार्यक्रम में पोरवाल जी द्वारा महिलाओं को अपने हित कानूनों ‘अपने अधिकार’ महिला हेल्पलाइन ‘चाइल्ड हेल्पलाइन आदि के बारे में जानकारी दी जाती है जिससे महिलाऐं सशक्त बन सके तथा जागरूक हो हाल ही में ग्राम बरदारी आंगनवाड़ी केंद्र श्रीमती सुनीता सोनी कार्यकर्ता तथा सहायिका संगीता आर्य गांव रेवती आंगनवाड़ी केंद्र कार्यकर्ता श्रीमती कृष्णा यादव सहायिका राधा चौहान जी की सहायता से गांव में महिला को एकत्रित कर महिला हेल्पलाइन चाइल्ड हेल्पलाइन के पोस्टर चस्पा किए गए तथा वन स्टॉप सेंटर के बारे में विस्तृत पूर्वक जानकारी भी दी गई इसी प्रकार पोरवाल जी के द्वारा ग्राम बीजू खेड़ी तथा बस्ती ढाबली नर्सरी में भी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष में सेफ सिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई महिलाओं बच्चियों छात्र-छात्राएं भाग ले रही है और अपने हित कानून के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही हैं पोरवाल जी के द्वारा वार्ड नंबर 35 तलावली चांदा काकड़ बस्ती में भी जाकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है पोरवाल जी निरंतर महिलाओं को जागरूक करने में लगे हुए हैं उनके साथ में सहभागिता के लिए पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती अंजू यादव तथा अखिल ग्राहक पंचायत भारत इंदौर के वरिष्ठ श्री डॉक्टर विजय शर्मा आदि मौजूद रहते हैं इंदौर के कई क्षेत्रों में पोरवाल जी के द्वारा इसी प्रकार के सेफ सिटी कैंप का आयोजन किए जा रहे हैं इसमें स्कीम नंबर 136 के रघुनाथ नगर की बस्ती भी शामिल है। इस सेफ सिटी कैंप आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को कम करना है।
देखिए जिला न्यायालय इंदौर की विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यक्रमों की न्यूज़ केवल हमारे चैनल पर कॉन्फिडेंट न्यूज़ चैनल पर हमारे न्यूज़ चैनल को देखने के लिए यूट्यूब पर सर्च करें कॉन्फिडेंट न्यूज़ चैनल