नियामतपुर इकरोटिया में दादा मियां की मजार पर कुल शरीफ के सिलसिले में एक अजीमो शान जलसे की महफिल सजाई गई



मुरादाबाद से रहमान अली की रिपोर्ट

जनपद मुरादाबाद के थाना मुंडा पांडे में लगने वाले ग्राम पंचायत नियामतपुर इकरोटिया में दादा मियां की मजार पर कुल शरीफ के सिलसिले में एक अजीम ओ शान जलसे की महफिल सजाई गई, कमेटी के मेंबरो ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हमारे यहां हर साल दादा मियां के उर्स पर जलसे का प्रोग्राम कराया जाता है जिसमें दूर-दूर से ओलामा इकराम तशरीफ लाते हैं
और सभी बस्ती वाले दादा मियां के उर्स में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं इस साल भी सभी बस्ती वालों ने दादा मियां के उर्स में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बड़ी हसीन जलसे की महफिल सजाई
दादा मियां के उर्स के मौके पर अब्दुर्रहमान टेंट भी लगाया गया
तेरे आस्ताने से लिपटे हैं दादा मियां,तुम करम कर दो हम पर भी अपना दादा मियां,
तुम्हारे दर से कोई सवारी न गया, भर गई झोलियां सबकी कोई खाली न गया,
तेरे आस्ताने से लिपटे हैं हम ए दादा मियां, तुम ही कर दो हम पर करम ए दादा मियां,
दादा मियां के उर्स के मौके पर सभी कमेटी वाले और सभी बस्ती वाले मौजूद रहे

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?