मुरादाबाद से रहमान अली की रिपोर्ट
जनपद मुरादाबाद के थाना मुंडा पांडे क्षेत्र में गेहूं की बुवाई के लिए किसानों को खाद की जरूरत बढ़ती है लेकिन मूंढापांडे सरकारी समिति पर खाद की किल्लत से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सुबह से लेकर शाम तक लाइन में लगकर खड़े रहते हैं और शाम होते ही निराश होकर अपने घर वापस चले जाते हैं इस संबंध में जब मूंढापांडे सरकारी समिति के प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज खाद की थोड़ी सी परेशानी है कल तक यह परेशानी भी दूर हो जाएगी और सभी किसानों को खाद उपलब्ध करा दिया जाएगा लाइन में खड़े किसान से जब एक मीडिया कर्मी ने बात की तब किसान ने बताया कि खाद की किल्लत से हम लोग काफी परेशान हैं लेकिन गेहूं की रोपाई के लिए खाद नहीं मिल रहा है सुबह से शाम तक लाइन में खड़े होकर घर वापस चले जाते हैं
