थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को करीब 30 लीटर अवैध शराब खाम नाजायज व कच्ची शराब बनाने के उपकरणो के साथ किया गया गिरफ्तार

दिनांक 01.04.2023

कॉन्फिडेंट न्यूज़ मंडल हेड बरेली आमिर मलिक की रिपोर्ट बरेली

Advertisement

थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान  के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत के दिशा निर्देशन व अवैध शराब की बिक्री व तस्करी रोकथाम के क्रम मे  उ0नि0 श्री कमलेश सिंह का0 448 लोकेश कुमार व प्रधान आबकारी सिपाही लियाकत अली व आबकारी महिला सिपाही विभा गुप्ता की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम रुपपुर कमालू के जंगल मे बंद पडे भट्टे के पास से एक अभियुक्त सत्यभवन पुत्र डालचंद नि0 ग्राम रुपपुर कृपा थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत को करीब 100 लीटर लहन व 30 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणो के किया गया गिरफ्तार जिसके सम्बन्ध मे थाना सुनगढी पर मु0अ0स0 092/2023 धारा 60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त सत्यभवन को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है बरामदगी का विवरण करीब 100 लीटर लहन जो मौके पर ही नष्ट किया गया एंव 30 लीटर अवैध नाजायज शराब व शराब बनाने के उपकरण एक भट्टी एक भगौना व बर्तन गिरफ्तार शुदा अभियुक्त सत्यभवन पुत्र डालचंद नि0 ग्राम रुपपुर कृपा थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
प्र0नि0 राजीव कुमार शर्मा थाना सुनगढी जिला पीलीभीत उ0नि0  कमलेश सिंह थाना सुनगढी जिला पीलीभीत का0  लोकेश कुमार थाना सुनगढी जिला पीलीभीत आबकारी मुख्य आरक्षी लियाकत अली जिला पीलीभीत  आबकारी महिला आरक्षी विभा गुप्ता जिला पीलीभीत

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद