पीलीभीत ड्रग्स इंस्पेक्टर ने पीलीभीत के थाना पूरनपुर में मेडिकलो पर चलाया नशा मुक्त अभियान

दिनांक 01.04.2023

कांफिडेंट न्यूज़ मंडल हेड बरेली आमिर मलिक की रिपोर्ट बरेली

पीलीभीत के औषधि निरीक्षक पीलीभीत नेहा वैश, पूरनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत खान मेडिकल स्टोर,  शर्मा मेडिकल स्टोर, शिवांग मेडिकल स्टोर, दयाल मेडिकल स्टोर, संधू मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण कर दवा भंडारण, क्रय-विक्रय से सम्बन्धित बिल आदि की जांच की गई उक्त मेडिकल स्टोर की जाँच के दौरान दस्ताबेजों से प्राप्त अनियमितताओं  के द्रष्टिगत नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु आख्या सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल, बरेली को प्रेषित की जा रही है मौके पर 5 दवाओ के नमूने जांच एवं विश्लेषन हेतु एकत्र कर राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ प्रेषित किए जा रहे हैं I जाँच के दौरान अन्य दवा प्रतिष्ठान मै० समीक्षा मेडिकल स्टोर व जनता मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण से पूर्व ही दुकान बन्द कर मौके से चले गये जिनको कारण बताओ नोटिस के माध्यम से नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी यह जानकारी ड्रग्स स्पेक्टर                    
नेहा वैश, औषधि निरीक्षक  ने जानकारी पत्रकारों को दी

Advertisement

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद