नकली नोट बनाने वाले गिरोह के तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक : 01.04.2023

शाहजहांपुर कॉन्फिडेंट से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

SOG व थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का किया खुलासा.
03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 49,000 रुपये के नकली नोट, छपे-अधछपे नोट सहित नकली नोट बनाने के उपकरण लैपटॉप ,प्रिन्टर आदि बरामद ।

संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31.03.2023 को समय रात्रि करीब 21.30 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम जलालपुर  से 02 नफर अभियुक्त 1. सचिन पुत्र सुमित कुशवाहा निवासी मकान नं0 806 अजीजगंज थाना कोतवाली शाहजहाँपुर 2. अखिलेश पुत्र प्रेमपाल मौर्या निवासी ग्राम मित्रपुर बरूआ थाना तिलहर शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 42000 रुपये के 100-100 के नकली नोट बरामद किया गया । जिनसे गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण की निशांदेही पर विवेक मौर्या पुत्र राजेन्द्र कुमार मौर्या नि0मो0 तिलहर जई थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर को विवेक गुप्ता पुत्र मानकचन्द गुप्ता निवासी मो0केरुगंज थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर के किराये के कमरे मे से नकली नोट बनाने के उपकरण लैपटॉप, प्रिन्टर,  इन्क केमिकल तथा नोट छापने के सादा कागज व छपे, अधछपे प्रिन्टेड पेपर बिना कटे नकली नोट व 7000 रुपये के नकली नोट कुल 49,000 रुपये बरामद हुआ । अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
शाहजहांपुर    अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग विवेक गुप्ता पुत्र मानकचन्द गुप्ता निवासी मो0केरुगंज थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर के किराये के मकान मे दूसरी मंजिल पर एक कमरा किरायेपर लेकर उसमे उसी कमरे में लैपटाप ,प्रिन्टर आदि सारा कुछ प्रिन्टिंग का मैटिरियल दुकानो से एकत्र कर नकली नोट तैयार करते है । हम लोग नकली नोट बनाने के लिये लैपटाप,प्रिन्टर व स्याही आदि की व्यवस्था उसी कमरे मे कर रखे है,जिसका पूरा सिस्टम अभिषेक सिंह पुत्र नरेश सिंह निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना उमरी जिला भिन्ड से विवेक मौर्या उपरोक्त ने अच्छी तरीके से सीख लिया था और वही सिस्टम सेट करके गया था । विवेक मौर्या को सारा सिस्टम अच्छी तरह से आता है और हम लोग एक साथ मिलकर अनुपूरक सामग्री एकत्र कर नकली नोट तैयार करते तथा तैयार नकली नोटो को छोटे छोटे दुकानदारो के यहां छोटा छोटा सामान खरीदने मे नकली नोट दुकानदारो को देते है तथा सामान के साथ साथ हम लोगो को असली नोट भी मिल जाते है । जिससे हम लोगो को पर्याप्त आर्थिक लाभ प्राप्त हो जाता है ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद