आम आदमी पार्टी का सातवें दिन भी धरना जारी निकाली पदयात्रा

दिनांक : 01.04.2023

शाहजहांपुर कॉन्फिडेंट से गोपाल गुप्ता की रिपोर्ट

मोहम्मद हारून प्रदेश सचिव अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के नेतृत्व और राजीव कुमार यादव जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता में।
          आम आदमी पार्टी शाहजहांपुर का  दिनांक, 31/03/2023 को सातवें दिन चांदनी वाली पुलिया से पंचपीर तिराहा तक पद यात्रा निकाली गई  । पदयात्रा के बाद धरना स्थल
पंचपीर तिराहा,निगोही रोड, शाहजहांपुर पर महापंचायत करते हुए सभा की गई।
                 महापंचायत के संबोधन में जिला अध्यक्ष श्री राजीव कुमार यादव जी ने कहा धरना प्रदर्शन को तेज करते हुए क्रमिक अनशन और भूख हरताल शुरू किया जायेगा। प्रदेश सचिव अल्प संख्यक प्रकोष्ठ श्री मोहम्मद हारून ने कहा जब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा। श्री कीर्तिमान प्रकाश च्यवन जोन कार्यकारिणी सदस्य, महानगर अध्यक्ष श्री सीए संजय सक्सेना, प्रदेश सचिव प्रबुद्ध प्रकोष्ठ श्री बी०डी०शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव श्री जे०बी०सिंह ने किया।
                   पद यात्रा, महापंचायत,धरना प्रदर्शन/अनशन में प्रमुख रूप से राजीव कुमार यादव, जे०बी० सिंह, कीर्तिमान प्रकाश च्यवन, सीए संजय सक्सेना, बी डी शर्मा, पवन शर्मा, प्रशांत मिश्रा, सिद्धान्त सिंह,आफताब, नबी अहमद, यूनुस गजेंद्र शर्मा, असलम, अकील , वसुधा अवस्थी, गजेंद्र प्रसाद, राधेश्याम यादव, एडवोकेट सतवीर वर्मा, एडवोकेट ओमेंद्र यादव, एडवोकेट मुनेंद्र यादव, पंकजकुमार, वसीउल्लाह, सुलेमान महमूद सिद्धांत प्रताप सिंह, वीरेंद्र प्रताप मोहम्मद रफीक, रसीद संजीव कुमार अभिषेक शशि प्रभा अनीता देवी कुसुम याकूब अंसारी विमलेश वर्मा मदनलाल मंसूब हसन विजय सोनी कश्यप ,अवनीश कुमार, वेदपाल सिंह, इसरार अहमद खान बीडी शर्मा, पवन कुमार, शर्मा सदाकत अली मंसूरी शहाबुद्दीन पप्पू अली,  विश्वास गिरी ,एडवोकेट अखिलेश महेंद्र कमल वर्मा अब्दुल्ला सकलेन मोहम्मद अहमद मलक सदन दीक्षित मोहम्मद जाहिद सुलेमान पप्पू अली आदि मौजूद रहे

Advertisement

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद

थाना सीबीगंज बरेली पुलिस, एसओजी टीम बरेली एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 900 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये),करीब 2.5 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकैन मे ऐसीटिक एन हाइड्राइड व इलेक्ट्रानिक तुला, 65500/- रू0 नगद, तीन मोबाइल फोन एवं एक स्कूटी एक्टिवा बरामद