कार्यक्रम में पहुंचे राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले दिव्यांगजनों को चारपहिया स्कूटी की चाबी सौंपी। स्कूटी पाकर सभी दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे। ऐसे में उन्होंने विधायक का आभार तो जताया ही साथ में स्कूटी लेकर अपने घरों को रवाना हो गए,कार्यक्रम में राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने स्कूटी पाने वाले सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूटी पाकर दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी का भाव और उनके प्रफुल्लित मन देखकर मेरे मन को भी बहुत सुकून मिला है.प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि स्कूटी के सहारे अब दिव्यांगों को किसी भी जगह पर आने जाने में कोई कठिनाई नहीं होगी और वह अपनी स्कूटी के माध्यम से कही पर भी आ जा सकेगें। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार का दिव्यांगजनों की तरफ ध्यान ही नहीं,सिर्फ सीएम गहलोत की शानदार योजनाओ के कारण यह सब हुआ हैं.वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने मंच से सीएम गहलोत जमकर तारीफ़ करते हुए कहा कि राजस्थान में यह योजना सीएम गहलोत की बहुत अच्छी योजना है। इस योजना से राजस्थान में दिव्यांगजनों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और उन्हें जीवन यापन में सहायता करने के लिए राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क स्कूटी वितरण का एक सराहनीय प्रयास है। पिछले वर्षों में भी मेरे द्वारा राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजनों को विधायक कोष से 56 दिव्यांगजनों को निःशुल्क स्कूटी प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत द्वारा बहुत महात्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है। जिसमें घरेलू विद्युत कनेक्शन पर सौ यूनिट फी,किसानों को खेती के लिये दो हजार यूनिट फ्री कर दी गयी है। चिरंजीवी योजना जिसके अन्तर्गत आम आदमी का 25 लाख तक का ईलाज फ्री की योजना गहलोत सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं जो राजस्थान के लोगों के लिये वरदान साबित हो रही है.सीएम गहलोत ने इतनी योजनाएं चला रखी हैं कि योजनाओ को बताने में पूरा दिन निकल जायेगा।
दिनांक : 22.03.2023