उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना व लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने लोधीपुर स्थित खन्नौत नदी पर नए पुल व कैन्ट बाईपास रोड के चैड़ीकरण का शिलान्यास शिलापट का अनावरण कर किया।
इस मौके पर मंत्री द्वय ने हवन पूजन कर निर्विघ्न निर्माण की कामना की। नए पुल के निर्माण में 11214.22 लाख की लागत आयेगी। 106.84 मीटर लम्बे पुल को उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा बनाया जाएगा। इस पुल के बन जाने से लोगों को लोधीपुर पुल पर जाम से राहत मिलेगी।
इसके साथ ही साथ राज्य सड़क योजना के अन्तर्गत कैन्ट बाईपास सम्पर्क मार्ग के चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण से गोला, मोहम्मदी लखीमपुर आने जाने की दूरी 12 किमी. कम हो जाएगी तथा ग्राम पंचायत मऊ खालसा, मऊ बासक, तियुलक, बिलरिया, बसूलिया व हथौडीया आदि लगभग 8 गावों की लगभग 45000 जनता शहर की मुख्य धारा से जुड़ जायेगी तथा छावनी परिषद में ओसीएफ फैक्ट्री के भारी वाहन/सैन्य वाहन एवं शहरी क्षेत्र के वाहनों का आवागमन लखनऊ, लखीमपुर खीरी जनपदों के लिए सुगम हो जाएगा।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्र, एमएलसी सुधीर गुप्ता, सांसद मिथिलेष कुमार, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर, विधायक मानवेन्द्र सिंह, सफाई आयोग अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, महामंत्री नवनीत पाठक, सीडीओ एसबी सिंह, नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा, सहायक नगर आयुक्त एसके सिंह, पूर्व विधायक शकुंतला देवी, कौशल मिश्र, विनीत मिश्र, श्याम मोहन अग्निहोत्री समेत अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। संचालन डा. इंदु अजनबी ने किया।
आरम्भ में मुख्य अभियंता लोनिवि बरेली एसके तिवारी, अधीक्षण अभियंता बरेली/ शाहजहांपुर वृत्त लोनिवि अभिनेष कुमार, महाप्रबंधक उप्र सेतु निगम बरेली रविदत्त कुमार, अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड लोनिवि शाहजहांपुर महेन्द्र कुमार पाल, अधिशासी अभियंता रथिन सिन्हा व उप परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण इकाई विजयेंद्र कुमार ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
