अरुण यादव
रुदौली क्षेत्र में लगातार टेलीफोन टॉवरों पर हो रही चोरी से परेशान टेक्नीशियन राहुल सिंह ने कुढ़ासादात टावर पर हाई अलर्ट सिस्टम लगा के रखा था। दिनांक 23/10/2022 को चोरों ने जब चोरी को अंजाम दे रहे थे तभी चोरी करते हुए टेक्नीशियन ने भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी और निसा टीम के सहयोग से चोरों
रुदौली क्षेत्र में लगातार टेलीफोन टॉवरों पर हो रही चोरी से परेशान टेक्नीशियन राहुल सिंह ने कुढ़ासादात टावर पर हाई अलर्ट सिस्टम लगा के रखा था। दिनांक 23/10/2022 को चोरों ने जब चोरी को अंजाम दे रहे थे तभी चोरी करते हुए टेक्नीशियन ने भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी और निसा टीम के सहयोग से चोरों को मौके पर चोरी करते हुए पकड़ लिया गया था। मौके पर ही चोरी का माल बैट्री, पावर केबल औजार उनके कब्जे से बरामद हुआ । स्थानीय थाना रुदौली में दोनों चोरों असलम और सद्दाम निवासी मलिकजादा कोतवाली रूदौली को मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया। प्रभारी महोदय द्वारा इंडस कंपनी में कार्यरत टेक्नीशियन राहुल सिंह की मेहनत की वजह से हो रही चोरी से सभी कंपनियों ने ली राहत भरी सांस ।।
